बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- निर्दलीय प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का केस शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कुशवाहा पर अरियरी और चेवाड़ा थाने में अलग - अलग आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। डीपीआरओ आर्य गौतम ने बताया कि प्रत्याशी बिना अनुमति लिये ही 35 वाहनों के काफिले के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे। दोनों थानों में अलग - अलग मुकदमा दर्ज किया गया है। जिले में अबतक कुल सात आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें शेखपुरा विधानसभा में पांच तो बरबीघा विधानसभा में दो मामले दर्ज किये गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...