गया, अक्टूबर 24 -- गया जी के दस विधानसभा में नाम वापसी के बाद 125 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 44 प्रत्याशी निर्दलीय हैं। शेष किसी ना किसी पार्टी से जुड़े हुए हैं। यहां जो निर्दलीय उम्मीदवार हैं उनमें किसी को लैपटॉप तो कोई चुड़ियों के सहारे अपनी राजनिति की नैया पार करने में लगे हैं। इन प्रत्शशियों में किसी को सेव तो किसी को बेबी वॉकर, किसी को गुब्बारा तो किसी को कंप्यूटर चुनाव चिह्न मिला है। बोधगया से हम के बागी प्रत्याशी नंदलाल मांझी को मिली कड़ाही सबसे दिलचस्प बात यह रही कि हम पार्टी से बागी होकर बोधगया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे नंदलाल कुमार उर्फ नंदलाल मांझी को कड़ाही चुनाव चिह्न मिला है। जबकि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रत्याशी जो यहां टिकारी, बाराचट्टी व अतरी में चुनाव लड़ रहे ह...