बेगुसराय, अक्टूबर 27 -- बलिया, एक संवाददाता। आसन्न विधानसभा चुनाव में जदयू से बगावत कर निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले व पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्रदेश जदयू के द्वारा एक पत्र जारी कर वैसे कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया है। इसमें साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र से जदयू से बगावत कर निर्दलीय नामांकन कराने वाले शशिकांत कुमार उर्फ अमर कुमार सिंह को भी पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी स्थापना चंदन कुमार सिंह के द्वारा पत्र जारी कर निष्कासित किया गया है। जदयू के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की विचारधारा पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं संगठनात्मक आचरण के विरुद्ध कार्य करने में संलिप्त रहने के कारण इन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर पार्टी से...