किशनगंज, अप्रैल 24 -- टेढ़ागाछ, एक सवांददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के निर्णिया राजवंशी टोला तक जाने वाली कच्ची सड़क और उस मार्ग पर आरसीसी पुल निर्माण की मांग इन दिनों जोर पकड़ रही है। वर्षों से उपेक्षित यह रास्ता बरसात के दिनों में कीचड़ और जलजमाव से पूर्णतः बाधित हो जाता है। जिससे आम जनजीवन पर बुरा असर पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग पंचायत के सैकड़ों लोगों के लिए मुख्य संपर्क साधन है, लेकिन पक्की सड़क और पुल के अभाव में रोजमर्रा की आवाजाही कठिन हो जाती है। स्कूल जाने वाले बच्चे, मरीजों को अस्पताल ले जाना, कृषि उपज को बाजार तक पहुंचाना जैसे कामों में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। राजवंशी टोला निवासी बुजुर्ग अमर लाल सिंह ने कहा, आजादी के इतने वर्षों बाद भी हम सड़क और पुल जैसी बु...