दुमका, दिसम्बर 20 -- दुमका, प्रतिनिधि।सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुनुल कांडिर की अध्यक्षता में शुक्रवार को नामांकन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ. जैनेंद्र यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2025-27 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। पीजी पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल खोल दिया गया है। पीजी पाठ्यक्रमों में नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राएं 28 दिसंबर से 28 जनवरी तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। डीएसडब्ल्यू डॉ. जैनेंद्र यादव ने बताया कि किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी 100 रुपये निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताया कि पीजी नामांकन पूरी तरह से मेरिट...