साहिबगंज, अक्टूबर 30 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, प्रायोजन व पालन-पोषण समिति तथा देखभाल व अनुमोदन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में डीसी ने सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने जिला बाल संरक्षण इकाई से संबंधित भवन परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में आवश्यक विकास कार्य कराने के निर्देश दिए। डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिला बाल संरक्षण इकाई भवन के निकटवर्ती क्षेत्र में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, पेवर ब्लॉक बिछाने, हाईमास्ट लाइट लगा...