साहिबगंज, दिसम्बर 9 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में पेयजल व स्वच्छता समिति की बैठक सोमवार को बीडीओ नागेश्वर साव ने की। बैठक में बीडीओ ने प्रखंड की जल साहिया को पानी से सम्बंधित जितने भी स्रोत हैं, सभी का सर्वे कर रिपोर्ट पिछली मासिक बैठक से पहले जमा करने का निर्देश दिया। सभी अबुआ आवास में शौचालय निर्माण के लिए लाभुक को जागरुक करने को कहा। बीडीओ ने ग्राम जल व स्वच्छता समिति की बैठक कर जन प्रतिनिधियों के सहयोग से घरों में नल से जल कनेक्शन लेने वाले से सेवा शुल्क निर्धारित कर लेने का निर्देश दिया। जल की जांच के लिए 80 जल साहियाओं को एफटीके किट का वितरण किया गया। मौके पर पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेइ कुणाल कंचन, एसबीएम के प्रखंड समन्वयक वसीम अहमद, जल साहिया प्रणेता हांसदा, साविता देवी, किरण देवी, पोलीना टुडू , सुनिता सोरेन...