सासाराम, जून 12 -- डेहरी, एक संवाददाता। नव निर्वाचित डेहरी बार एसोसिएशन के सदस्यों की पहली बैठक गुरुवार को बार एसोसिएशन कार्यालय में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज अज्ञानी की अध्यक्षता में की गई। पिछले दिनों बार काउंसिल के हुए चुनाव के बाद नई कमेटी के गठन में शामिल पदाधिकारी व सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी। बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व से परंपरा रही है कि 15 अगस्त और 26 जनवरी के मौके पर बार काउंसिल के खर्चे से झंडोतोलन का कार्यक्रम होता था। किंतु अब झंडोतोलन के सभी कार्यक्रम बार काउंसिल अध्यक्ष के द्वारा अपने खर्चे से किये जाएंगे। अध्यक्ष के इस प्रस्ताव का सदस्यों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...