गोपालगंज, फरवरी 25 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के एक होटल के सभागार में जिला संवेदक संघ गोपालगंज के बैनर तले मंगलवार को जिले के संवेदकों की अहम् बैठक हुई। जिसमें सबसे पहले जिले के संवेदकों ने समस्तीपुर में मंत्री द्वारा वहां के संवेदक के साथ किए गए दुर्व्यवहार का कड़ा विरोध जताया। निर्णय लिया गया कि इस घटना से सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराया जाएगा। उसके बावजूद भी सुधार नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्लोबर टेंडर का विरोध किया जाएगा। संवेदकों ने कहा कि चूंकि पूरे बिहार में क्लास तीन से क्लास एक तक रोज नया रजिस्ट्रेशन जारी किया जा रहा है। लेकिन ग्लोबल टेंडर निकालकर छोटे संवेदकों के सामने सोची समझी रणनीति के तहत भूखमरी की ओर धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। अगर सरकार...