साहिबगंज, मई 21 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएमएफटी, अनाबद्ध निधि, आकांक्षी मद, नीति आयोग आदि मद के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में डीएफटी, अनाबद्ध निधि, आकांक्षी मद, नीति आयोग आदि मद के तहत संचालित योजनाओं एवं वित्तीय वर्ष 2024-2025, 2025-26 की प्रगति की जानकारी ली गई । बैठक में कल्याण विभाग के प्रत्येक आवासीय विद्यालय में दो शिक्षक नियुक्त करने, मॉडल किचन के लिए सामग्री व अन्य का प्रस्ताव पारित किया गया। डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए एवं उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। बैठक में डीडीसी सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्र...