नई दिल्ली, मई 19 -- Nirjala Ekadashi Vrat : ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को निर्जला एकादशी के नाम से जाना जाता है। निर्जला एकादशी का महत्व सभी एकादशी में सबसे अधिक होता है। इस दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। साल में कुल 24 एकादशी पड़ती है। निर्जला एकादशी के व्रत में पानी का सेवन भी नहीं किया जाता है। इस दिन जल का त्याग करना होता है। इस पावन दिन व्रत रखने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है। निर्जला एकादशी डेट- निर्जला एकादशी व्रत को लेकर इस बार संशय बना हुआ है। शास्त्रों के अनुसार स्मार्त यानि गृहस्थ लोग 6 जून शुक्रवार को व्रत रखेंगे और अगले दिन यानी 7 जून को पारण करेंगे। जबकि वैष्णव यानि साधु सन्यासी समाज के लोग 7 जून को व्रत करेंगे और 8 जून को व्रत का पारण करेंगे। मिलता है सालभर( 24 एका...