गिरडीह, जून 8 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। एकादशी के दूसरे दिन शनिवार को भी बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जलार्पण के लिए सुबह से लगी रही। जिले के विख्यात बाबा मंदिर झारखंडधाम में निर्जला एकादशी व्रत के पूर्ण होने पर भगवान शिव को पूजा अर्चना के लिए महिला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ हुई। बाबा मंदिर में दो दिनों से व्रतियों द्वारा पूजा अर्चना की जा रही थी। शुक्रवार पूरी रात सैकड़ों की संख्या में व्रतियों ने जगकर रात गुजारी। मंदिर के आसपास छोटे बड़े धर्मशालाओं में महिला श्रद्धालु के जत्था ठहरा था। रातभर भगवान शंकर तथा माता पार्वती की पारम्परिक भक्ति गीत एवं संकीर्तन होता रहा। जिससे माहौल भक्तिमय बना हुआ था। मंदिर के आसपास जगह जगह व्रतियों द्वारा जागरण, अनुष्ठान जैसे पवित्र कार्य किए जा रहे थे। इस अवसर को लेकर भक्तों द्वारा शिव गंगा तट पर सैकड़ो...