फरीदाबाद, जून 6 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में निर्जला एकादशी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिले में 500 से अधिक जगहों पर सामाजिक संस्थाओं ने मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझा। ओल्ड फरीदाबाद, एनआईटी और बल्लभगढ़ क्षेत्र में हर 500 कदम एक छबील लगी हुई थी और सभी छबीलों पर प्यास बुझाने वाले को अच्छी खासी भीड़ रही। वहीं मंदिरों में खरबूजा, पानी का मटका, हाथ का पंखा और अन्न भगवान को चढ़ाया। इस दौरान लोगों ने अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद द्वारा मीठे व ठंडे पानी की छबील लगाई गई। अल्फा अभिराशि ग्रुप ने निर्जला एकादशी के अवसर पर अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के बाहर मीठे शरबत का वितरण किया। श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा श्री महावीर मंदिर में निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर सुंद...