हरिद्वार, जून 6 -- निर्जला एकादशी पर्व पर हरकी पैड़ी गंगा घाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर में हरकी पैड़ी गंगा घाट के अतिरिक्त मालवीय घाट, नाई सोता घाट, सुभाष घाट, बिरला घाट पर भी स्नान करने वालों की भीड़ लगी रही। गंगा घाटों पर सुबह से ही गंगा माता के जयकारों से गूंजती रही। हरकी पैड़ी गंगा घाट स्थित ब्रह्मकुंड के अतिरिक्त अन्य आसपास के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। हाईवे पर गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को कम भीड़ नजर आई। निर्जला एकादशी पर जगह-जगह लगाई छबीलें निर्जला एकादशी का पौराणिक महत्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...