गया, जून 3 -- दो दिन बाद 6 जून को निर्जला एकादशी है। इस दिन विष्णुपद मंदिर में हजारों की संख्या में महिलाओं की भीड़ होगी। ऐसी स्थिति को लेकर विष्णुपद में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की सख्त जरूरत है। श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल ने बताया कि निर्जला एकादशी 6 जून से लेकर 7 जून तक भारी भीड़ बनी रहेगी। खासकर विष्णुपद मंदिर में। सदर एसडीओ को लिखे पत्र में पर्याप्त पुरुष व महिला पुलिस की तैनात की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...