रामपुर, जून 7 -- राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा की ओर से शुक्रवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर ग्राम नवदिया स्थित सिर्रा मोड़ पर छबील लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाकर गर्मी से राहत दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के सक्रिय पदाधिकारी हिमांशु सिंह द्वारा किया गया। सुबह से लेकर देर शाम तक तेज धूप और उमस के बावजूद संगठन के कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटे रहे। राह चलते लोगों, साइकिल और बाइक सवारों, रिक्शा चालकों तथा बच्चों को शरबत वितरित कर उनकी प्यास बुझाई गई।इस अवसर पर प्रेमपाल सिंह, एडवोकेट मोहित सिंह, गुरुदर्शन सिंह, रविंद्र सिंह सुपर, सिफ़त मानक, प्रभव सिंह, शिवम गंगवार और अभिषेक आर्य आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...