शामली, जून 6 -- कस्बे में निर्जला एकादशी के अवसर पर विभिन्न धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। मंदिरों में पूजा-पाठ के साथ राहगीरों को शरबत वितरण किया गया। नगर के माता वैष्णो देवी माता शीतला मंदिर , मेंन बाजार, दिल्ली सहारनपुर रोड सहित विभिन्न स्थानों पर मीठे शरबत व्यवस्था की। सभी स्थानों पर निर्जला एकादशी के उपलक्ष में मीठे शरबत का वितरण किया गया। सुबह से लेकर शाम तक शरबत वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। वहीं, नगर के पशु, पक्षी प्रेमियों ने सार्वजनिक स्थानों पर निराश्रित घूमने वाले पशुओं के लिए हरे चारे में मीठे शरबत की व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि निर्जला एकादशी पर लोग मनुष्यों को तो शरबत पिलाते हैं, लेकिन बेजुबान जानवरों की ओर कम ध्यान देते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए युवाओं ने मुख्य बाजार, रेलवे लाइन, बाईपास पर गायों के ल...