गिरडीह, जून 7 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। निर्जला एकादशी पर शुक्रवार को दिनभर श्रद्धालुओं का झारखंडधाम आना जाना लगा रहा। बिना अन्न जल के श्रद्धालु इस तपती दुपहरी में भी झारखंडधाम आकर पूजा अर्चना में लीन रहे। ज्यादातर श्रद्धालु उपवास में रहे। शनिवार सुबह उपवास तोड़ने के पूर्व देवाधिदेव महादेव का दर्शन और पूजन करते हैं इसलिए शनिवार की सुबह को भारी भीड़ जुटने की संभावना है। कहा कि शनिवार की सुबह शर्बत और भंडारे की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की जा रही है। निर्जला एकादशी को लेकर पंडा समाज के सुभाष पंडा, मनोज पंडा, निधि पंडा, राजेंद्र पंडा, सुजीत पंडा, अंकित पंडा, आशुतोष पंडा, महेश पंडा सभी तैयारियों में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...