लखीसराय, जून 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि । निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर नया बाजार स्थित गौशाला में गौ माता की पूजा-अर्चना की गई और विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों व गौ रक्षकों ने गौ माता की सेवा करते हुए उन्हें फल खिलाया। कार्यक्रम में लगभग 250 गायों को आम खिलाया गया। स्थानीय श्रद्धालुओं ने बताया कि निर्जला एकादशी पर फलाहार का विशेष महत्व होता है और इस दिन गौ माता को फल खिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है। सुबह में सबसे पहले विधिवत गौ माता की पूजा की गई। धूप, दीप, पुष्प, अक्षत से पूजा कर गौ माता के समक्ष सुख-समृद्धि और आरोग्यता की कामना की गई। इसके उपरांत सभी गायों के बीच पके हुए आम वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित गौ रक्षकों ने कहा कि गौ सेवा सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण अंग है। इस प्रकार के आयोजन गायों के प्रति सम...