मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। निर्जला एकादशी के अवसर पर शुक्रवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर में हजारों व्रतियों ने बाबा का दर्शन पूजन एवं जलाभिषेक किया। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि निर्जला एकादशी को देखते हुए पूरे दिन मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शहर एवं गांव से आए श्रद्धालुओं ने सत्यनारायण पूजन, उपनयन संस्कार, मुंडन, छठी व वाहन पूजन किया। कहा कि इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ भगवान विष्णु की भी पूजा की। वहीं, चतुर्भुजनाथ मंदिर के महंत नवल किशोर मिश्रा ने बताया कि निर्जला एकादशी के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु का दर्शन पूजन किया। भगवान का शृंगार पूजन किया गया। मेवा, फल और मिठाई का भोग लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...