रामपुर, जून 7 -- मंगलधाम के मुख्य मंदिर में शुक्रवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर प्रयागराज व वृन्दावन से पधारे आचार्य दीपक वशिष्ठ,अभिषेक पाठक ,मानस पाठक,पंडित अतुल मिश्र,पुजारी रमेश मिश्र व मुरारी लाल द्वारा विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ हवन व पूजन कर विभिन्न अनुष्ठान किये गये। गणपति एवं कलश पूजन के साथ सर्वतोभद्र मण्डल समस्त आवाहित एवं धाम में प्रतिष्ठित देवता सहित गौरी तिलक मंडल ,नवग्रह मंडल एवं मंगलधाम में प्रतिष्ठित देवताओं की आराधना,जप एवं पूजन किया गया।साथ ही वस्त्राधिवास, अन्नाधिवास, फलाधिवास एवं यजमानों द्वारा सपरिवार ब्राह्मण पूजन किया गया।प्रधान सेवक व पूर्व विधायक संजय कपूर ने बताया कि मंगलधाम में बृहस्पतिवार सुबह ही माता महाकाली,महासरस्वती,एवं खांटू श्याम बाबा की मूर्तियों की प्राण प्रत...