सासाराम, जून 7 -- सासाराम/काराकाट, हिन्दुस्तान टीम। जिले में निर्जला एकादशी पर बड़ी संख्या में लोगों ने निर्जला उपवास रखकर भगवान विष्णु की अराधना की। सुबह में बड़ी संख्या में लोग सोन नद के अलावे विभिन्न नदी, सरोवरों व नहरों में स्नान करने गए। स्नान के बाद कथा का श्रवण किया। बाद में ब्राह्मणों को दान भी दिया। निर्जला एकादशी को लेकर पूरे दिन मंदिरों में बज रहे घंटे से माहौल भक्तिमय बना रहा। बताया जाता है कि शहरी समेत ग्रामीण इलाकों में भी निर्जला एकादशी का पर्व पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। भीषण गर्मी के बावजूद लोगों ने दिनभर निर्जल व्रत रखकर भगवान विष्णु की आराधना की और धर्म,संयम व सेवा का संदेश दिया। सुबह से ही गांवों की मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिली। महिलाएं और पुरुष पारंपरिक वस्त्रों में भगवान के भजन-कीर...