साहिबगंज, अगस्त 27 -- साहिबगंज। हरितालिका तीज व्रत सुहागिन महिलाओं ने भादो शुक्ल तृतीया पर मंगलवार को मनाया। इसे लेकर व्रती निर्जला उपवास पर रहे। इसके बाद बांस के डलिया आदि पात्र में फल, मिठाई, पूजन सामग्री आदि सजा कर भगवान शिव व माता पार्वती का विधिवत रूप से पूजन किया। कई व्रतियों ने तीज पूजन को लेकर भगवान शिव व माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया। इसके अलावा कई शिव मंदिरों सहित अन्य मंदिरों में कई व्रतियों ने पुरोहित के माध्यम से संकल्प कराकर तीज का पूजन किया और कथा भी सुनी। वहीं कुछ घरों में सामूहिक रूप से महिलाओं ने तीज पूजन किया तो कई जगह पुरोहितों को बुलाकर तीज पूजन कराया और तीज की कथा का श्रवण करते भजन कीर्तन किया गया। शहर के पुलिस लाईन मंदिर, नगर थाना मंदिर, गुल्लीभट्ठा बमकाली मंदिर, जीआरपी मंदिर, गंगेश्वरानंद धाम सहित कई...