घाटशिला, अगस्त 27 -- घाटशिला। घाटशिला अनुमंडल में मंगलवार को पति की लंबी आयु को लेकर महिलाओ ने हरतालिका व्रत तीज किया। इस मौके पर कही घर में तो कही सामुहिक रुप में पूजारी ने पूजा करवाया। महिलाएं सुबह से ही निर्जला उपवास कर दोपहर को सुहागिन महिलाएं सज धज कर शिव मंदिर प्रांगण में पहुंची। इसके बाद पंडित के द्बारा विधिवत पुजा अर्चना की गई। उसके महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया। हरतालिका शब्द संस्कृत के दो शब्दों से लिया गया है, हरत जिसका अर्थ है अपहरण और आलिका जिसका अर्थ है महिला मित्र। पौराणिक कथाओं के अनुसार देवी पार्वती भगवान शिव को अपना पति मानने के बाद उनकी तपस्या में लीन हो गईं। उन्हें उनकी सहेलियों ने अगवा कर लिया और जंगल में ले गईं। पार्वती अभी अपने पिता के भगवान विष्णु के सामने विवाह के प्रस्ताव के लिए तैयार नहीं थीं। हरतालिका तीज...