बलरामपुर, अक्टूबर 25 -- बलरामपुर संवाददाता। जिले में मनचिंता पर्व शुक्रवार को पारंपरिक ढंग से मनाया गया। महिलाओं ने अपने परिवार की सुख व शांति के लिए निर्जला व्रत रखा। महिलाओं ने राप्ती नदी ,तालाबों व पोखरो के किनारे मनचिंता देवी की पूजा कर परिवार के सुख-शांति की कामना की। जलाशय का जल ग्रहण कर पारन किया। दीपावली व भैया दूज के बाद शुक्रवार को मनचिंता पर्व जिलेभर में मनाया गया। मान्यता है कि निर्जला व्रत रखकर जलाशयों के जल से सूर्य को अर्घ्य देने से परिवार में सुख शांति आती है। हरिहरगंज ललिया मार्ग पर कोडरी घाट पुल के पास राप्ती नदी के तट पर महिलाओं ने नदी के जल से सूर्य को अर्घ्य देकर पूजनअर्चन किया । साथ ही चावल का पीठा खाकर एवं नदी का जल पीकर निर्जला व्रत का पारन किया ।महिलाओं ने बताया की मन चिंता देवी का निर्जला व्रत रखकर तालाब व जलाशय ...