कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- करारी थाना क्षेत्र के तियरा जमालपुर गांव के समीप निर्जन स्थान पर रविवार सुबह भारी मात्रा में मवेशियों का अवशेष व खून पड़ा मिला। इसे लेकर इलाके भर में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंचे विहिप-बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गो-हत्या का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। वह गोकशों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। करीब चार घंटे बाद पहुंचे डीएसपी के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने अवशेष का नमूना संकलित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। तियरा जमालपुर के ग्रामीण रविवार सुबह गांव के बाहर निर्जन स्थान की ओर गए तो देखा कि वहां भारी मात्रा में मवेशियों का अवशेष व खून पड़ा था। अवशेष तो कई दिन पुराना लग रहा था लेकिन, खून ताजा था। इसकी जानकारी होते ही मौके पर लोगों की...