मधुबनी, जून 12 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। राष्ट्रीय कवि संगम, एवं हिन्दी साहित्य समिति, मधुबनी के तत्त्वावधान में प्रोफेसर्स कालोनी सुन्दर नगर के सभागार में दो सत्रों में कबीर को समर्पित साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रथम सत्र में 'वर्तमान में कबीर की प्रासंगिकता विषय' पर संगोष्ठी एवं द्वितीय सत्र में कविगोष्ठी महत्वपूर्ण रही। अध्यक्षता प्रो. लाल बाबू साह एवं संचालन कवयित्री अनुपम झा के द्वारा किया। कार्यक्रम दो सत्रों में हुआ। आरंभ में राष्ट्रीय कवि संगम, मधुबनी के अध्यक्ष, कवि, अवकाशप्राप्त प्राचार्य प्रो. शुभ कुमार वर्णवाल ने आगत कवि-कवयित्री एवं प्रबुद्ध जनों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। विचार गोष्ठी का विषय प्रवेश हिन्दी साहित्य समिति के संयोजक यायावर कवि पंकज सत्यम ने कराया। उन्होंने वर्तमान में कबीर दास की प्रासंगिकता पर विस्तार से...