गंगापार, जून 21 -- शनिवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने नवाबगंज, श्रृंग्वेरपुर समेत विभिन्न स्थानों पर निरोगी काया के लिए योग किया। ब्लॉक कौड़िहार परिसर में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वस्थ रहने के लिए योग करके समाज को योग के प्रति सजग रहने हेतु संदेश देने का कार्य किया। पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, मंडल अध्यक्ष राम कैलाश सरोज, बीडीओ राजेश कुमार, महेंद्र नाथ पांडेय, ऋतु राज पांडेय, अवध नारायण मिश्र, राजू पाल, गौरीशंकर मिश्र, कुलदीप शुक्ल, विनोद ओझा, उमेश तिवारी, शिव शंकर शुक्ल गुड्डू राजा रविशंकर शुक्ला, पुनीत त्रिपाठी, रामरूप पटेल, सत्यम गुप्ता आदि ने योग करके लोगों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...