बेगुसराय, दिसम्बर 28 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया-दो पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र बरियाही में योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योग प्रशिक्षक कुमारी पूजा गुप्ता के द्वारा यहां सप्ताह में दो दिन योग का प्रशिक्षण दिया जाता है। शुक्रवार को एएनएम रिंकू कुमारी, गार्ड मोहित कुमार के अलावा स्थानीय ग्रामीण विभा कुमारी, कोमल कुमारी, भगवती देवी, सरिता देवी, सविता देवी समेत अन्य लोगों ने योग का प्रशिक्षण लिया। एएनएम रिंकू कुमारी ने बताया कि योग से हमें बहुत लाभ हुआ है। सभी लोगों को योग करना चाहिए। योग प्रशिक्षक पूजा ने बताया कि योग साधक के लिए साधना पद्धति, आम नागरिक के लिए जीवन पद्धति और रोगियों के लिए औषधि है। निरोग रहने के लिए खान-पान में परहेज व योग जरूरी है। अगर हमारा समाज रहन-सहन व खान-पान पर ध्यान देगा तो अधिकांश बीमारी योग से ही ठीक हो ...