रांची, मई 30 -- तोरपा, प्रतिनिधि। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार को तोरपा ब्लॉक मैदान में इंटीग्रेटेड निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जलाकर किया। पंतजलि योगपीठ हरिद्वार से आये स्वामी विश्वदेव व स्वामी कौशलदेव ने सामूहिक योगाभ्यास कराया। उन्होंने उपस्थित लोगों को योग के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए योगासन कराए। इस दौरान सभी लोगों ने अपने दैनिक दिनचर्या में योग क्रिया को नियमित रूप से सम्मिलित करने का संकल्प लिया। स्वामी विश्वदेव ने कहा कि निरोग रहने का एक ही उपाय है योग। नियमित योग करने वाला बीमार नही होता है। वर्तमान भाग दौड की जिंदगीं में योग का महत्व काफी बढ गया है। स्वस्थ्य रहने के लिए हर किसी को नियमित रूप से योग करना चाहिए। योग करने से व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने क...