लखनऊ, फरवरी 25 -- फल पट्टी क्षेत्र में आम के पेड़ बौर से लदे हैं। चारों तरफ आम के बौर की महक बिखरी हुई है। आम बागवान निरोगी बौर देखकर अच्छी फसल होने की उम्मीद लगाए हैं। फल पट्टी क्षेत्र के आम बागवानों का कहना है कि वर्तमान समय तक बौर में कोई रोग नहीं है। इससे आम बागवान बंपर फसल की उम्मीद लगाए बैठे हैं। बागवानों का कहना है कि मौसम खुला रहा तो आम की फसल बेहतर होगी। इलाके के आम बागवान आम की फसल के आधार पर ही शादी विवाह जैसे कार्यक्रम तय करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...