संतकबीरनगर, जून 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को पूरा जिला योगमय हो गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक जगह-जगह योग शिविर का आयोजन हुआ। जनपद स्तरीय योग शिविर का आयोजन एचआर इंटर कॉलेज खलीलाबाद में हुआ। जिसका शुभारंभ जनपद की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने किया। उनके साथ मंडलायुक्त बस्ती मंडल अखिलेश सिंह, विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी, धनघटा गणेश चन्द्र चौहान जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, सीडीओ जयकेश त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे। सरकारी आयोजन के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने भी अलग-अलग आयोजन किया। प्रशासनिक आंकड़ों का दावा है कि जिले में एक दिन में करीब सात लाख लोगों ने विभिन्न स्थानों पर योग किया। योग का यह आंकड़ा सभी ब्लाकों से आई सूचना के आधार पर ...