संतकबीरनगर, जून 22 -- संतकबीरनगर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कृषि विज्ञान केंद्र- बगही परिसर में योगभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. राजेश चन्द्र वर्मा ने लोगों को योग कराया। उन्होंने योग कार्यक्रम में शिरकत करने वाले कर्मचारी व किसानों को योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विभिन्न आसन व योग कराया गया। कार्यक्रम में वैज्ञानिक डा. देवेश कुमार ने बताया कि थकान-तनाव के साथ कब्ज, अपच जैसी परेशानियों को भी योग से ठीक किया जा सकता है। डॉ. प्रकाश चन्द्र ने मेडिटेशन के बारे में जानकारी दी। इस मौके प्रक्षेत्र प्रबन्धक डॉ. सतीश चक्रवर्ती, अवधेश प्रताप सिंह, राम कुमार सहित 175 लोगों ने शिकरत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...