कन्नौज, नवम्बर 10 -- फोटो 9-योगाभ्यास कराते योग गुरू सत्यराम यादव। -प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग कर रहे योग छिबरामऊ, संवाददाता। नगर में पश्चिमी बाईपास स्थित श्रीराम रिसॉर्ट में विगत कई माह से चल रहे प्रात: कालीन शिविर में लोगों को योगाभ्यास करते हुए पतंजलि योगपीठ हरिद्वार (भारत स्वाभिमान ट्रस्ट) के जिला प्रभारी योग गुरु सत्यराम यादव ने कहा नियमित योग कई तरह के रोगों से मुक्ति दिलाता है। अत: निरोगी काया पाने के लिए रोग के अनुसार योग करना चाहिए। योग गुरु ने कहा एलोपैथिक दवाओं से रोग का तत्काल नियंत्रण तो हो जाता है लेकिन जड़ से नहीं मिटता है। यह सामथ्र्य तो केवल नियमित योग व आयुर्वेदिक दवाओं में ही है। इसलिए पूरे देश को रोग मुक्त करने के लिए भारत सरकार भी योग के प्रचार प्रसार को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि योग करने से व्यक्ति केवल शार...