पौड़ी, जून 21 -- जीबी पंत प्रोद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान घुडदौड़ी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के 8 मेधावी छात्रों का चयन प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी नोकिया में हुआ है। यह चयन हाल ही में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के जरिए हुआ है। संस्थान के निदेशक डॉ. विजय कुमार बंगा ने कहा इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए गर्व का विषय है और हमें विश्वास है कि हमारे छात्र भविष्य में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन करते रहेंगे। जिन छात्रों का प्लेसमेंट मिला है उनसे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के प्लेसमेंट को लेकर आगे भी प्रयास जारी रखे जाएंगे। इस प्लेसमेंट ड्राइव के सफल आयोजन में प्रोफेसर इंचार्ज, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डॉ. आशीष नेगी,पुष्कर...