लोहरदगा, जून 26 -- लोहरदगा, संवाददाता। हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट की ओर से लोहरदगा समाहरणालय सभाकक्ष में गुरुवार को आयोजित मेडिटेशन कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मियों निषिद्ध मादक पदार्थों का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ दिलायी गई। उन्होंने कहा कि मेडिटेशन को आदत में शामिल करें। निरोग रहें। यह आपकी मानसिक क्षमता में वृद्धि करता है। कार्यक्रम में आइटीडीए निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, डीएसओ उपवन बाड़ा समेत जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मीगण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...