जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर प्लेटफॉर्म समेत अन्य जगहों पर यात्री सुविधा में सुधार का काम मंगलवार को शुरू हो गया। इससे प्लेटफार्म नंबर एक पर टाइल्स बदलने के साथ पुराने फोटो ओवर ब्रिज की मरम्मत और लिफ्ट एस्केलेटर की जांच हुई है ताकि यात्रियों को दिक्कत नहीं हो। दूसरी ओर स्टॉल और रेस्टोरेंट संचालक को सफाई पर विशेष ध्यान देने का आदेश वाणिज्य सुपरवाइजर की टीम ने दी है। यात्री सुविधा को लेकर 1 दिन पूर्व ही क्षेत्रीय रेल प्रबंधक ने स्टेशन का निरीक्षण किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...