बिजनौर, मई 1 -- डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर सरकारी स्कूलों के निरीक्षण हुए। 220 परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण में 51 शिक्षक अनुपस्थित रहे। सभी का एक दिन का वेतन बाधित कर दिया गया है। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार को डीएम के निर्देश पर 202 परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण हुआ। बीएसए से लेकर खंड शिक्षा अधिकारी, डीसी, एसआरजी, एआरपी द्वारा जनपद के 202 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें 51 शिक्षक,शिक्षा मित्र, अनुदेशक अनुपस्थित पाये गये तथा 03 विद्यालय प्राथमिक विद्यालय मौचीपुरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय मौचीपुरा विकास खण्ड नजीबाबाद एवं प्राथमिक विद्यालय स्योहारा-द्वितीय विकास खण्ड बुढनपुर बन्द पाये गए। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि अनुपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं का एक दिन का वेतन बाधित कर दिया गया है तथा नोटिस निर्गत कि...