जौनपुर, फरवरी 7 -- जौनपुर,संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में टॉस्क फोर्स ने गुरुवार को सिकरारा, रामपुर और बरसठी ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण किया। सघन चेकिंग अभियान से शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा। बीएसए ने सिकरार के प्राथमिक विद्यालय टिकरी का निरीक्षण सबसे पहले किया। यहां विद्यालय बंद पाए जाने पर प्रधानाध्यापक सहित समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों का आग्रिम आदेश तक वेतन/मानदेय अवरूद्ध कर दिया गया। प्राथमिक विद्यालय दुदौली के निरीक्षण के दौरान शिक्षक अशोक कुमार यादव अनधिकृत रूप से अनुपस्थित थे। इनका निरीक्षण तिथि का वेतन रोका गया। विद्यालय परिसर स्वच्छ न पाये जाने पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सफाई का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय रामनगर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर भी खामी मिलने प...