भदोही, मई 3 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में शिक्षा संग सुविधा में सुधार लाने की दिशा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का निरंतर निरीक्षण बना हुआ है। शुक्रवार को बीएसए कुल 40 परिषदीय स्कूलों में निरीक्षण किए। इसमें 17 शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक अनुपस्थित मिले। इसपर नाराजगी जाहिर करते हुए वेतन रोकने को निर्देशित किए। बीएसए के निरीक्षण से प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान बीएसए ने बताया कि डीघ ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय बैरी द्वितीय बंद मिलने पर सभी शिक्षकों के वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर द्वितीय का निरीक्षण किया गया। बच्चों की संख्या कम मिलने पर बढ़ाने का निर्देश दिया। कहा कि शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।...