सुपौल, नवम्बर 28 -- सुपौल, वरीय संवाददाता खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देश पर जीरो ऑफिस डे के तहत शुक्रवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व आपूर्ति निरीक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया। इसमें कुल 85 दुकानों का निरीक्षण किया गया। इनमें से पांच दुकानों में भंडार में अंतर, एक दुकान में निर्धारित मात्रा से खाद्यान्न कम देने संबंधी अनियमितता पाई गई। जांच के दौरान 10 दुकानें बंद पायी गईं। इन सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के विरुद्ध संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इस बाबत जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि यह विशेष जांच अभियान जारी रहेगा। गौरतलब है कि जिले की जन वितरण प्रणाली विक...