महोबा, दिसम्बर 15 -- महोबा, संवाददाता। निरीक्षण में परिषदीय विद्यालयों के संचालन में बरती जा रही लापरवाही उजागर हो गई। कंपोजिट विद्यालय की ग्रांट का व्यय नियमानुसार न करने और स्मार्ट कक्षा का संचालन न होने पर डीएम ने बेसिक शिक्षाधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। सोमवार को डीएम गजल भारद्वाज ने कंपोजिट विद्यालय छिकहरा का औचक निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापक द्वारा कंपोजिट ग्रांट का व्यय नियमानुसार न करने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। किचन व स्टोर की चाबी प्रधानाध्यापक उपलब्ध न करा सके। परिसर में गंदगी मिलने पर बताया कि शरारती तत्व विद्यालय बंद होने के बाद आ जाते है। जिस पर डीएम ने ग्राम विकास अधिकारी से बाउंड्री में कांच लगवाने के निर्देश दिए। बच्चों के जूता और ड्रेस को लेकर प्रधानाध्यापक के द्वारा अभिभावकों को प्रेरित न करने और स्मार्ट...