सुपौल, जून 1 -- प्राथमिक विद्यालय दुसाध टोला गुलामी का बीडीओ ने किया निरीक्षण स्कूल से गायब पांच शिक्षकों की काटी गई हाजिरी बलुआ बाजार, एक संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय दुसाध टोला गुलामी का शनिवार की सुबह बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल से कई शिक्षक गायब मिले। बीडीओ ने ग्रामीणों द्वारा किए गए शिकायत के आलोक में जांच की। इस दौरान शिक्षक उपस्थिति पंजी और एमडीएम पोषाहार पंजी का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान विद्यालय की कई त्रुटियां सामने आई। निरीक्षण के क्रम में पांच शिक्षक एचएम मनोज कुमार, शिक्षक दिलीप कुमार, बेरोमिका, कुमारी स्तुति, प्रेम पाठक स्कूल में मौजूद नहीं थे। बीडीओ ने बताया कि पोषक क्षेत्र के लोगों की शिकायत थी कि विद्यालय का संचालन ठीक ठंग से नहीं होता है। विद्यालय में बच्चों को किताब नहीं मिलने के कारण पठन-...