शामली, सितम्बर 19 -- शामली। कैराना क्षेत्र के गांव मन्नमाजरा में जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में जहां छात्र संख्या पंजीकरण के सापेक्ष कम पाई गई। वहीं कुछ बच्चे स्कूल परिसर में झाडू लगाते मिले। इस पर बीएसए ने विद्यालय के तीन शिक्षक- शिक्षिकाओं को नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे नियमित निरीक्षण अभियान के तहत कम्पोजिट विद्यालय मन्नामजरा में बेसिक शिक्ष अधिकारी लता राठौर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई महत्त्वपूर्ण बिंदु सामने आए, जिन पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय में कुल 322 नामांकित ...