पीलीभीत, अगस्त 25 -- पीलीभीत। रविवार को थाना सुनगढ़ी का सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने त्रैमासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने पर बेतरतीब खड़े वाहनों को ठीक ढंग से खड़ा करने के लिए कहा गया। इसके अलावा मुकदमे से संबधित प्रत्येक वाहन पर अपराध संख्या लिखवाकर नियमानुसार निस्तारण कराने के निर्देश भी सीओ सिटी ने दिए। उन्होंने लंबित माल मुकदमती को न्यायालय से आदेश के क्रम में नियमानुसार निस्तारण कराने,टूटी नालियों को ठीक कराने ,जीर्ण शीर्ण आवासों को कंडम कराने ,शस्त्रों की नियमित साफ सफाई कराने ,थाने के अभिलेख ठीक करने,कर्मचारियों की बैरिक और शौचालय की साफ सफाई करने के निर्देश दिए। सीओ सिटी ने थाने के मेस में जाकर भोजन को चेक किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय समेत थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...