बिजनौर, अगस्त 31 -- डिप्टी सीसी मुरादाबााद हरपाल सिंह को गन्ना विकास परिषद बिजनौर में निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षकों का रिकॉर्ड तितर बितर मिला। उन्हें साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिली। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को रिकॉर्ड को बांडिंग करने के निर्देश दिए। शनिवार की शाम डिप्टी सीसी मुरादाबाद हरपाल सिंह ने गन्ना विकास परिषद बिजनौर का निरीक्षण किया। 63 कॉलम गन्ना खतौनी का किसानों में प्रदर्शन किया गया है उसका कंप्यूटर पर फीडिंग हो रही है या नहीं इसका डिप्टी सीसी हरपाल सिंह ने भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण में कुछ गन्ना पर्यवेक्षकों का रिकॉर्ड तितर बितर मिला तो उन्होंने बॉंडिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने गन्ना समिति में स्थाई कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में समिति अंशदान जमा करने क...