बिजनौर, दिसम्बर 2 -- जिला अस्पताल के वार्ड में मरीज का खाना खाते चूहों की वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल कालेज प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने मंगलवार सुबह निरीक्षण किया। चूहों का इंतजाम करने के अलावा उन्होंने वेस्ट के सही निस्तारण के निर्देश दिए। सीएमएस व हॉस्पिटल मैनेजर से नियमित राउंड लगाने को लेकर उन्होंने जवाब-तलब भी किया। प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान स्टाफ को सफाई व्यवस्था के प्रति विशेष ध्यान रखने व चूहों का प्रबंध करने के निर्देश दिए। कहा, कि सभी ट्रेनीज वार्ड में बैठें ताकि मरीजों की समस्या का त्वरित निस्तारण हो। बायोमेडिकल वेस्ट का भी उचित निस्तारण होना चाहिए। परिसर में वॉटरकूलर के पीछे जमा हो रहे साफ पानी से डेंगू-मलेरिया के मच्छर पैदा न हों, इसके लिए पानी की निकासी के इंतजाम के निर्देश दिए...