मोतिहारी, दिसम्बर 20 -- मोतिहारी, नसं। कायाकल्प योजना के सर्टिफिकेशन के प्रथम निरीक्षण में ही सदर अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था फ्लॉप रही। टीम ने सदर अस्पताल के चारों ओर गंदगी को देख कहा इस सफाई पर तो कायाकल्प में सर्टिफिकेशन देश स्तर को कौन कहे जिला स्तर पर भी नहीं मिलेगा। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री कायाकल्प योजना के तहत राज्य स्तर पर सदर अस्पताल की साफ सफाई से लेकर चिकित्सीय व्यवस्था की जांच कमिश्नरीस्तर व फिर राज्यस्तर और केंद्र के स्तर पर होती है तथा मार्किंग की जाती है, जो सदर अस्पताल राज्य स्तर पर प्रथम आता है, उस अस्पताल के विकास और स्टॉफ सहित डॉक्टर को प्रोत्साहन राशि में करीब 14 लाख रुपए सर्टिफिकेट के साथ दिया जाता है। वर्ष 2014 में सदर अस्पताल राज्य स्तर पर प्रथम किया था। 2015 में दूसरे स्थान पर रहा। उसके बाद आज तक राज्य स्तर ...