बस्ती, अगस्त 12 -- बनकटी। ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह ने पैथॉलोजी सेंटरों व अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच किया। कई पैथॉलोजी सेंटर अवैध रूप से संचालित मिले। डिप्टी सीएमओ ने जब उनसे पंजीकरण से संबंधित कागजात तलब किया तो संचालकों का जवाब था कि उनके कागजात सीएमओ कार्यालय में बन रहे हैं। इस पर डिप्टी सीएमओ ने तत्काल लैब बंद करने व सीएमओ कार्यालय आकर कागजात दिखाने का निर्देश दिया। चेतावनी दिया कि बिना पंजीकरण अगर लैब खुला हुआ मिला तो कार्रवाई निश्चित है। इसके बाद कई पैथॉलोजी संचालकों ने अपने लैब का शटर गिरा दिया। पीएचसी के सामने सूर्या नेशनल पैथॉलोजी व गेट के पूरब संस अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित मिला, जिसे बंद कराया गया। सीएमओ कार्यालय को लगातार यह शिकायत मिल रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अल्ट्रासाउंट केंद...