बस्ती, सितम्बर 23 -- बस्ती। डिप्टी सीएमओ व 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. एके चौधरी ने सोमवार को सीएचसी मरवटिया के चार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कुसमौर पर ताला लटकता हुआ मिला, सीएचओ अनुपस्थित मिली। नोडल ने एमओआईसी डॉ. विनोद कुमार को नोटिस जारी कर जवाब मांगने के लिए निर्देशित किया। डिप्टी सीएमओ सबसे पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रानीपुर पहुंचे। यहां सीएचओ मिथिलेश कार्य करती मिलीं। फीडिंग, स्क्रीनिंग और ओपीडी की स्थिति जांची। इसके बाद डिप्टी सीएमओ एचडब्ल्यूसी भौसिंनपुर पहुंचे। यहां सीएचओ अर्चना पटेल कार्य करते पाई गई। स्क्रीनिंग कार्य की स्थिति जांची। बच्चों, महिलाओं के पोषण संबंधी जानकारी ली। यहां से डिप्टी सीएमओ एचडब्ल्यूसी ओठघनपुर पहुंचे। यहां सीएचओ आदिति सिंह ...